Quote.1: एक बात हमेशा याद रखनी चाहिय, जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं| पिता सदा हमारा ध्यान रख्रते है, और निःस्वार्थ प्यार करते है|
Quote.2: अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है , दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है| उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी, क्यों की खुदा भी वो है ,और तक़दीर भी वो है ..!!
Quote.3: मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है |मार डालती ये दुनिया कब की हमे , लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है .
Quote.4: गर मैं रास्ता भटक जाऊं, मुझे फिर राह दिखाना, आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी, नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला |
Quote.5: पापा का आशीष बनाता है, बच्चे का जीवन सुखदाइ ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं , यह कैसी आँधी है आई |
Quote.6: हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हूँ मैं पापा की, ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा,
Quote.7: पापा मुझे भूल न जाना, गलतियाँ मेरी, दिल पर मत लेना,
भूल हो जाती है मुझ नादान से, अपने बेटे को हमेशा गले लगाना !
Quote.8: मुझे मोहब्बत है, अपने हाथ के सभी उँगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के, पापा ने चलना सिखाया होगा|
Quote.9: डरे ना, रुके ना, झुके ना, वो मेरे पापा वो मेरे पापा,
भुला दे खुद को, मिटा दे खुद को, वो मेरे पापा वो मेरे पापा|
Quote.10: पापा है मोहब्बत है का नाम, पापा को हजारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िंदगी, आये जो बच्चो के नाम|
*****
*****
Comments
Post a Comment